logo

आरक्षी केशर व किशन सिंह को पुलिस लाइन बागेश्वर में दी गई भावभीनी विदाई

खबर शेयर करें -

अधिवर्षता पूर्ण होने पर आरक्षी केशर सिंह एवं स्वैच्छिक सेवानिवृत्त हो रहे आरक्षी किशन सिंह को पुलिस परिवार द्वारा शुभकामनाओं के साथ दी गई भावभीनी विदाई।

पुलिस अधीक्षक, जनद बागेश्वर, की अध्यक्षता में क्षेत्राधिकारी बागेश्वर/कपकोट/झिरौली(आपरेशन) की उपस्थिति में पुलिस लाईन बागेश्वर के सभागार में आरक्षी केशर सिंह, आरक्षी किशन सिंह की अधिवर्षता/स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के अवसर पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। सेवानिवृत्ति के अवसर पर विदाई समारोह में पुलिस अधीक्षक बागेश्वर द्वारा इनके द्वारा पुलिस विभाग को दी गई सेवाओं की सराहना करते हुए उनको दीर्घायु होने, स्वस्थ रहने और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी तथा भविष्य में किसी भी प्रकार की समस्याओं/सहायता आदि के सम्बन्ध में निःसंकोच अवगत कराये जाने के सम्बन्ध में बताया गया। पुलिस विभाग में रहते हुए आरक्षी केशर सिंह द्वारा कुल 41 वर्ष, 15 दिन एवं आरक्षी किशन सिंह जो स्वैच्छिक सेवानिवृत्त हो रहे है इनके द्वारा कुल 13 वर्ष, 10 माह, 06 दिन की सेवा लगन/कर्मठता/निष्ठापूर्वक की गई। विदाई समारोह में आपसी वार्ता के उपरांत पुलिस अधीक्षक द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारी/कर्मचारी को पुलिस मुख्यालय से प्राप्त प्रशस्ति पत्र एवं जनपद से पुलिस स्मृति चिन्ह व शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके उपरान्त विदाई समारोह में प्रतिसार निरीक्षक महोदय, एवं अन्य उपस्थित अधिकारी/कर्म0गणों द्वारा सेवानिवृत्ति के अवसर पर शुभकामनाओं सहित भावभीनी विदाई दी गई। विदाई समारोह में शाखा प्रभारी पुलिस कार्यालय, पुलिस लाईन/कार्यालय नियुक्त अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Share on whatsapp