logo

खराब मौसम की वजह से सीएम धामी के हेलीकॉप्टर की पंतनगर एयरपोर्ट में हुई इमरजेंसी लैंडिंग

खबर शेयर करें -

मौसम खराब होने के कारण सीएम पुष्कर सिंह धामी के हेलीकॉप्टर की हुई इमरजेंसी। सीएम धामी खटीमा से देहरादून जा रहे थे। तभी अचानक मौसम खराब हो गया। तूफान के कारण उनके हेलीकॉप्टर की लैंडिंग पंतनगर एयरपोर्ट पर करानी पड़ी। जिससे पुलिस और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। लगभग ढाई घंटे बाद मौसम साफ होने पर वह देहरादून को रवाना हुए।

सीएम धामी आज सुबह अपनी पत्नी के साथ हेलीकॉप्टर से देहरादून के लिए निकले तब मौसम साफ था। लेकिन उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद करीब साढ़े 10 बजे अचानक आंधी-तूफान आ गया। इसलिए उनके हेलीकॉप्टर की लैंडिंग पंतनगर एयरपोर्ट में करानी पड़ी। सीएम धामी पंतनगर गेस्ट हाउस में लगभग ढाई घंटे के विश्राम करने के बाद वह पत्नी सहित देहरादून को रवाना हुए। सीएम के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग की सूचना पर भाजपा नेता भी पंतनगर पहुंच गए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp