logo

उत्तराखंड में 1 अप्रैल से 10 प्रतिशत बढेगें बिजली पानी के दाम

खबर शेयर करें -

प्रदेश में उपभोक्ताओं पर एक अप्रैल से बिजली और पानी के बढ़े हुए दामों की मार पड़ने जा रही है. प्रदेश में बिजली के नए रेट आज तय हो जाएंगे. उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग की तरफ से नए रेट जारी किए जाएंगे. वही पेयजल उपभोक्ताओं के लिए भी 1 अप्रैल से बढ़े हुए दाम लागू होंगे. उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग की तरफ से बिजली के नए रेट तय करने की प्रक्रिया को पूरा कर दिया गया है. ऐसे में उम्मीद है कि आज आयोग की तरफ से नए रेट जारी कर दिए जाएंगे. इस तरह नए वित्तीय वर्ष से लोगों को नए रेट के हिसाब से कुछ बढ़े रेट पर बिजली खरीदनी होगी. यह व्यवस्था घरेलू और कमर्शियल दोनों के लिए ही अलग-अलग बढ़े हुए दामों के साथ तय की जाएगी. लोगों के लिए दिक्कतें बस इतनी ही नहीं है क्योंकि प्रदेश में एक तरफ आज आयोग की तरफ से बिजली के दाम तय किए जाएंगे, तो दूसरी तरफ पानी के बिल भी नए वित्तीय वर्ष से उपभोक्ताओं को बढ़े हुए मिलेंगे. जानकारी के अनुसार 10 फीसदी से ज्यादा के रेट पेयजल में भी बढ़ने की उम्मीद है. इस तरह राज्य में बिजली और पानी नए वित्तीय वर्ष से महंगा होने जा रहा है. इस तरह लोगों को अब अप्रैल से बिजली और पानी के लिए अपनी जेब ढीली करनी होगी.

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर में भारी बारिश के चलते आज 21 जुलाई को सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र रहेंगे बंद
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp