logo

बागेश्वर: जहरीले जंगली मशरूम खाने से बुजुर्ग महिला की मौत, बहू की हालत नाजुक

F
खबर शेयर करें -

बागेश्वर ज़िले के कपकोट क्षेत्र के अंतिम गांव कुंवारी में जंगली मशरूम खाने से एक दर्दनाक हादसा हो गया। रविवार को गांव की धनु ली देवी अपनी बहू कविता देवी के साथ खेतों में काम कर रही थीं। इसी दौरान उन्हें खेतों में कुछ जंगली मशरूम मिले, जिन्हें उन्होंने तोड़कर सब्ज़ी बनाई और रोटी के साथ खा लिया।

यह भी पढ़ें 👉  जिला पंचायत चुनाव: पांचों प्रत्याशियों को मिली राहत, शिकायतकर्ता जाएंगे न्यायालय

कुछ देर बाद ही दोनों की तबीयत बिगड़ने लगी। हालत गंभीर होने पर गांव वालों ने तुरंत प्राथमिक उपाय किए, लेकिन जहरीला मशरूम खाने के चलते बुजुर्ग धनु ली देवी की मौत हो गई। वहीं बहू कविता देवी की स्थिति भी चिंताजनक बनी हुई है और गांव में ही जड़ी-कीबूटियों से उसका उपचार किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के शिलापट्ट को तोड़े जाने पर पलायन गांव में रोष, परिजनों व संगठन ने जताया विरोध

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हो गई। कपकोट एसओ खुशवंत सिंह ने बताया कि पुलिस टीम को आवश्यक कार्रवाई के लिए गांव भेज दिया गया है। वहीं सीएमओ डॉक्टर कुमार आदित्य ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम भी गांव पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रही है।

Share on whatsapp