logo

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में गिरफ्तार शिक्षक को शिक्षा विभाग ने सस्पेंड।

खबर शेयर करें -

यूकेएसएससी में पेपर लीक मामले मे गिरफ्तार उत्तरकाशी में तैनात शिक्षक की गिरफ्तारी के बाद अब शिक्षा विभाग ने आरोपी तनुज शर्मा को निलंबित कर दिया है। तनुज शर्मा उत्तरकाशी के मोरी इंटरमीडिएट कॉलेज में तैनात था। एसटीएफ की तरफ से पेपर लीक मामले की जांच मिलने के बाद से ही टीम की तरफ से 18 गिरफ्तारियां की जा चुकी हैं। मामले में शिक्षा विभाग के एक शिक्षक को भी उत्तरकाशी से गिरफ्तार किया गया था। उक्त शिक्षक पेपर लीक मामले का मास्टर माइंड भी बताया जा रहा है। दरअसल उत्तरकाशी जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह की गिरफ्तारी से ठीक पहले इस शिक्षक की गिरफ्तारी की गई थी।

शिक्षा विभाग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए और इस शिक्षक की गिरफ्तारी के बाद इसे निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए हैं। शिक्षा विभाग के अपर निदेशक गढ़वाल महावीर बिष्ट की तरफ से इसको लेकर आदेश जारी किए गए हैं।

पेपर लीक मामले मे एसटीएफ ने उत्तरकाशी के जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह को भी अरेस्ट कर लिया था। एसटीएफ पेपर लीक मामले में अभी तक 18 आरोपियों को अरेस्ट कर चुकी है। उत्तरकाशी का जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह लगातार एसटीएफ की रडार पर था। आरोपी हाकम सिंह रावत पहले विदेश फरार हो गया था और फिर हिमाचल भागने की फिराक में था। एसटीएफ ने हाकम सिंह को हिमाचल बॉर्डर पर अरेस्ट कर किया था। मामले में 13 अगस्त को तनुज शर्मा को गिरफ्तार किया गया था। तनुज शर्मा उत्तरकाशी के राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज नेटवाड़ में फिजिकल एजुकेशन टीचर के रूप में काम करता था। उत्तराखंड एसटीएफ ने नकल माफिया गैंग की इस अहम कड़ी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की थी। सरकारी नौकरियों का सौदागर कहे जाने वाले मास्टरमाइंड हाकम सिंह के मुख्य साथी तनुज शर्मा को लंबी पूछताछ और पुख्ता सबूतों के आधार पर गिरफ्तार किया गया था।

Leave a Comment

Share on whatsapp