उत्तराखंड पर्यटन विभाग द्वारा प्रायोजित कुमाऊँ मंडल विकास निगम द्वारा संचालित रिवर राफ्टिंग प्रशिक्षण आज चौथे दिन भी जारी रहा।
कुमाऊँ मंडल विकास निगम के प्रबंधक साहसिक पर्यटन दिनेश गुरुरानी ने कहा कि प्रातः छात्र-छात्राओं ने चंडिका मंदिर परिसर में वृहद स्तर पर पौधारोपण किया उसके बाद मंदिर परिसर में वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने 100 कट्टे कूड़ा इकट्ठा कर नगर पालिका परिषद को निस्तारण हेतु दिया।
गुरुरानी ने कहा कि छात्र छात्राओं को सरयू नदी में नदी रेस्क्यू के तहत फिलिप रिफिलिप व आपदा प्रबंधन की जानकारी दी गई। साथ ही तैराकी के गुर भी सिखाए गई। छात्र-छात्राओं को अग्निकुंड से बिलोना तक रीवर रन कराया गया। स्वच्छता कार्यक्रम में पर्यटन अधिकारी कीर्ति आर्य, रमेश कपकोटी,हरीश मेहरा,रिवर गाइड भूपेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह,पदम सिंह,विनोद धामी, मनोहर सिंह,दीपक बिष्ट,वेद प्रकाश शामिल रहे।