उधमसिंह नगर के काशीपुर में आयोजित कांग्रेस के कार्यक्रम में सुरक्षा के लिहाज से बड़ी चूक हुई है. जानकारी के मुताबिक पूर्व सीएम हरीश रावत के कार्यक्रम में एक शख्स मंच पर चाकू लेकर पहुंच गया. इससे पहले शख्स कुछ करता, यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शख्स को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. घटना काशीपुर में कांग्रेस के सदस्यता ग्रहण अभियान के खत्म होने के बाद की है.null
गुरुवार को काशीपुर में सदस्यता ग्रहण अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हरीश रावत ने शिरकत की. इस बीच जनसभा समाप्त होने के बाद अचानक एक शख्स चाकू लेकर मंच पर चढ़ गया. तभी यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शख्स को पकड़कर चाकू कब्जे में लिया और शख्स को पुलिस के हवाले किया. वहीं, यूथ कांग्रेस के काशीपुर विधानसभा अध्यक्ष प्रभात साहनी की तहरीर पर आरोपी विनोद कुमार निवासी प्रतापपुर के खिलाफ 4/25 आर्म्स एक्ट और 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
शख्स के गले पर लाल गमछाः जो शख्स चाकू लेकर मंच पर चढ़ा उसके गले में लाल गमछा था. साथ ही माइक से जय श्रीराम के नारे लगा रहा था. लेकिन तभी यूथ कांग्रेस के काशीपुर विधानसभा अध्यक्ष प्रभात साहनी ने माइक बंद कर दिया. इसके बाद शख्स ने अचानक बड़ा चाकू निकाल लिया और जय श्री राम नहीं बोलने पर जान से मारने की धमकी देने लगा.
इस पूरे मामले पर मीडिया से बात करते हुए यूथ कांग्रेस के काशीपुर विधानसभा अध्यक्ष प्रभात साहनी ने बताया कि शख्स को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है. प्रभात साहनी का कहना है कि यह प्रशासन की भारी चूक है. अगर कांग्रेस के किसी भी नेता को कोई नुकसान होता तो उसका जिम्मेदार कौन होता. उन्होंने कहा कि शख्स का साफ तौर पर कहना था कि जय श्रीराम के नारे लगाओ नहीं तो सबको मार दूंगा.