बागेश्वर: कपकोट की दो ग्राम पंचायतों ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार का निर्णय वापस ले लिया है। साथ ही शत-प्रतिशत मदान का संकल्प लिया। स्वीप टीम ने ग्राम पंचायत बैसानी में मतदाता जागरूकता अभियान तथा मतदाता हस्ताक्षर कार्यक्रम चलाया। तथा बूथ पर पहुंच कर मतदाताओं को आगामी लोकसभा चुनाव में अपनी जिम्मेदारी व हिस्सेदारी का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करने की अपील की। इस बूथ पर टावर न होने के कारण मतदान पर्व का बहिष्कार है। स्वीप कपकोट की टीम ने मतदाताओं से घर घर जाकर संपर्क किया। बीएलओ हेमा गड़िया, ग्राम प्रधान गिरीश गड़िया ने हमारे यहां मतदाताओं की एक स्वर में दूरसंचार व्यवस्था की मांग है। उसके बाबजूद भी हम चुनाव के पर्व को देश का गर्व समझते हुए शत् प्रतिशत मतदान में अपनी हिस्सेदारी करेंगे। इसी तरह हाम्टी कापड़ी के ग्रामीणों ने भी चुनाव में भाग लेने का फैसला लिया है। इस मौके पर तहसीलदार राजंद्र बिष्ट, सिंचाई विभाग के जगत बिष्ट, मनमोहन बिष्ट, ऊर्जा निगम के जेई देवेंद्र नेगी, दीपक उप्रेती आदि मौजूद रहे।
स्वीप टीम में दयाल चन्द्र जोशी, सुरेश राठौर, रामचंद्र जोशी, दीवान सिंह ऐठानी मौजूद रहे।



