logo

बागेश्वर में भारी बारिश के चलते आज 21 जुलाई को सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र रहेंगे बंद

खबर शेयर करें -

बागेश्वर : जिले में लगातार हो रही भारी बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियातन बड़ा कदम उठाया है। सोमवार, 21 जुलाई को बागेश्वर जिले के सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों के साथ-साथ आंगनबाड़ी केंद्रों को एक दिन के लिए बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मुवानी से बकटा जा रही मैक्स खाई में गिरी, 7 की मौत

मुख्य शिक्षा अधिकारी (सीईओ) और जिला कार्यक्रम अधिकारी (डीपीओ) ने संयुक्त रूप से यह आदेश जारी करते हुए कहा कि यह निर्णय विद्यार्थियों की सुरक्षा और संभावित आपदाओं से बचाव को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश की चेतावनी के बाद यह कदम तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  विद्यालय में पुस्तकालय हेतु अलमारी भेंट, प्रबंधक जितेन्द्र तिवाड़ी का पुनीत योगदान

प्रशासन की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि भारी वर्षा के कारण भूस्खलन, रास्तों के बाधित होने और नदियों के जलस्तर में वृद्धि की आशंका बनी हुई है। ऐसे में बच्चों की आवाजाही जोखिमपूर्ण हो सकती है। इसी को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

Share on whatsapp