logo

बागेश्वर में बेकाबू बस घुसी दुकान में, तीन वाहनों को किया क्षत्रिग्रस्त,पिकअप चालक हुआ चोटिल, ( देखे हादसे का वीडियो)

खबर शेयर करें -

बागेश्वर में केमू बस गरुड़ मार्ग स्थित बसस्टैंड से केमू स्टेशन की ओर आ रही थी। बस 100 मीटर आगे बढ़ी तो बस का ब्रेक फेल हो गया। बस तीन वाहनों को क्षत्रिग्रस्त एक दुकान में घुस गई। हादसे में एक पिकअप चालक घायल हो गया। दुकानदार को भी भारी नुकसान हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

आज सुबह आठ बजे केमू बस संख्या यूके-04, पीए-1189 गरुड़ टैक्सी स्टैंड से केमू स्टेशन की ओर चली। करीब 100 मीटर आगे बढ़ते ही बस का ब्रेक फेल हो गया। बस ने कार संख्या यूके 02-टीए- 2582, पिकअप संख्या यूके 02-सीए-0991 तथा एक पल्सर बाइक को क्षत्रिग्रस्त करते हुए एक दुकान में चली गई। इस हादसे में पिकअप चालक चंदन सिंह परीहार पुत्र रतन सिंह परीहार निवासी नदीगांव घायल हो गया। वह अपने वाहन पर बैथे थे। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। लोगो ने वाहन की गति देखते ही किनारे भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई। दुकान में बस के घुसने के बाद वह वहीं पर रुक गई। क्षतिग्रस्त वाहन स्वामियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बस चालक को हिरासत में लिया और मामले की जांच में जुट गई। वही चालक ने बताया कि जैसे ही वह बस को लेकर आगे बढ़ा तो वह अनियंत्रित होने लगी। बस के ब्रेक फेल होने के कारण वह उस वक्त जितना हो सके लोगो को बचाने का प्रयास ही किया। वही कोतवाल केएस नेगी ने बताया कि बेकाबू केमू बस को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। जिन वाहनों को नुकसान हुआ है उनकी तहरीर पर चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 279, 337, 427 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। बस का ब्रेक फेल हुआ या अन्य कारण से हादसा हुआ इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp