बागेश्वर: कांडा टैक्सी स्टेंड पर नशे में धुत एक युवक ने जमकर तमाशा किया। पुलिस और पब्लिक दोनों के साथ मारपीट की। आरोपित को कोतवाली लाया गया। जहां उसने जमकर हंगामा किया और पुलिस को भी खरी-खरी सुनाई। पुलिस ने उसका मेडिकल कराया और अस्पताल में भर्ती कर दिया है।
नगर क्षेत्र में नशेड़ियों का जर्बदस्त आतंक है। पुलिस भी इनसे बचती नजर आ रही है। गुरुवार को कांडा टैक्सी स्टेंड पर नशे में धुत कांडा निवासी 28 वर्षीय बलवीर मारपीट पर उतारू हो गया। टैक्सी स्टेंड के कर्मचारी दीपक पांडे को भी आरोपित ने हमला बोल दिया। बात बिगड़ने पर पुलिस के तीन जवान वहां पहुंचे। वह पुलिस पर भी हमलावर हो गया। प्रत्यशदर्शियों के अनुसार उसने पुलिस वालों से भी गालीगलौच की और एक जवान की गर्दन पकड़ दी। सिपाही की गरदन लाल हो गई और बामुश्किल वह चंगुल से बचा। पुलिस उसे लेकर कोतवाली पहुंची और मेडिकल परीक्षण कराया गया। इधर, कोतवाल जगदीश ढकरियाल ने कहा कि उसे काफी चोट आई थी। उसे अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है।