logo

कच्छ के कांडला पोर्ट पर 2500 करोड़ की ड्रग्स बरामद,कार्यवाही जारी।

खबर शेयर करें -

गुजरात एटीएस और गुजरात डीआरआई के संयुक्त ऑपरेशन में कांडला एयरपोर्ट पर बड़ी मात्रा में हिरोइन की खेप पकड़ी है। फिलहाल ऑपरेशन जारी है और स्टॉक की कुल मात्रा अभी निश्चित नहीं है। सूत्रों के अनुसार जब्त किए ड्रग्स को अफ्गानिस्तान से आयात किया गया था। बताया गया कि कैरियर फ्रेट स्टेशन से जब्त किया गया कंटेनर अरविंद वी जोशी एंड कंपनी का है जिसमें करीब 250 किलो हिरोइन की खेप थी। रिपोर्ट के मुताबिक इसकी कीमत, ढाई हजार करोड़ रुपए बताई जा रही है। एटीएस और डीआरआई की जांच के बाद वैश्विक बाजार में पकड़ी गई खेप की कीमत सार्वजनिक की जाएगी। पिछले साल 13 सितंबर को कंधार, अफगानिस्तान से मुंद्रा पोर्ट आ रहे दो कंटेनर को इरान के पोर्ट के माध्यम से पकड़ा गया था। इस कंटेनर में अर्द्ध संसाधित टैल्क स्टोन मिलने की बात कही गई थी वहीं 17 और 19 सितंबर को एक सघन जांच में दो कंटेनर से 2,988 किलो हिरोइन बरामद की गई थी।

Share on whatsapp