logo

नशा नहीं रोजगार दो अभियान के तहत संगोष्ठी का हुआ आयोजन,यात्रा गढ़वाल मंडल को हुई रवाना

खबर शेयर करें -

बागेश्वर : नशा नहीं रोज़गार दो जन अभियान यहां से गढ़वाल मंडल को रवाना हो गया है। दल ने जगह-जगह जनसंपर्क तथा गोष्ठियां आयोजित की। कहा कि प्रदेश सरकार गांव-गांव तक नशे का प्रचार कर उत्तराखंड की अस्मिता को खोखला कर रही है। जिसके विरुद्ध जनता को एकजुट होने की आवश्यकता है।

यह भी पढ़ें 👉  कुत्ते को बचाने के लिए तेंदुए से भिड़ गई युवती, तेंदुए ने युवती के हाथ में मारा पंजा

अभियान के संयोजक पीसी तिवारी के नेतृत्व में अभियान शुक्रवार को अभियान दल गढ़वाल मंडल को रवाना हो गया है। रवांईखाल, फटगली, गागरीगोल, गरुड़, सिरकोट तथा ग्वालदम में जनसंपर्क किया। कहा कि शराब पीने वाला परिवार का दुश्मन है, जो शराब बेचता है, वह समाज का दुश्मन है, इन्हें हम पहचानते हैं। हमें उसे पहचानना है, जो नशा बिकवाता है। हमें उस राष्ट्र के दुश्मन की पहचान करनी है। उत्तराखंड की अवधारणा को नष्ट किया जा रहा है। यूसीसी नहीं चाहिए, पहले रोज़गार है। राजनीति दल यह गारंटी लें कि कोई भी पार्टी अपने चुनाव प्रचार के दौरान शराब नहीं बांटेगी। अभियान दल में हीरा देवी, दिनेश उपाध्याय, डा. भीम सिंह मनकोटी, उछास की भावना पांडे, महीप किशोर आदि उपस्थित थे।

Share on whatsapp