logo

डीएसबी परिसर नैनीताल के डॉ नवीन पांडे ने देवकी लघु वाटिका का किया अवलोकन

खबर शेयर करें -

बागेश्वर : वनस्पति विज्ञान विभाग डी एस बी परिसर नैनीताल से डॉ नवीन चंद पांडे एवं उनकी टीम द्वारा देवकी लघु वाटिका मंडलसेरा का अवलोकन कर बेहद महत्वपूर्ण औषधिय सीलिंग के पौधों के संरक्षण पर चर्चा की इसके संरक्षण को अत्यंत महत्वपूर्ण बताय। वृक्ष पुरुष किशन सिंह मलड़ा द्वारा वाटिका से उन्हे 15 सीलिंग के पौधे तथा सिलिंग विज एवं सीलिंग के टहनियों की कटिंग व चंदन,कपूर पौध भेंट किये गए जो डी एस बी परिसर नैनीताल में रोपित होंगे जिन पर आगे अध्यन किया जायेगा साथ ही सीलिंग बीज जमाव के बारे में बताया गया। डा पांडे द्वारा वाटिका के कार्यो की सराहना करते हुए शोधार्थियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताया एवं वाटिका के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

Share on whatsapp