रुड़की के माधोपुर हजरतपुर गांव में दो पक्षों में मामूली बात को लेकर जमकर लाठी-डंडे और धारदार हथियार चले जिसमें लगभग एक दर्जन लोग घायल हुए हैं। घटना के समय मौके पर अफरातफरी मच गई सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को रुड़की के सिविल होस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है। घायलों में एक बच्चा भी शामिल है। वहीं गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस अधिकारी भी नज़र बनाये हुए हैं।
दरअसअल माधोपुर हजरतपुर गांव में बुधवार शाम जाति का छोटा भाई गांव में किसी दुकान से सामान लेने गया था तभी उसकी मुकेश के छोटे भाई से कहासुनी हो गई मामला गाली गलौच से मारपीट तक पहुंच गया तभी दोनों पक्षों से दर्जनों लोग मौके पर एकत्र हो गए और दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे और धारदार हथियार चले। जिसमें दोनों पक्षों के करीब दर्जन भर लोग घायल हुए हैं । परिजन घायलों को सिविल अस्पताल रुड़की पहुंचे हैं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को शांत किया।फिलहाल गंगनहर कोतवाली पुलिस तहरीर आने का इंतज़ार कर रही है।तहरीर मिलने पर आगे की कार्यवाही करेगी।