logo

डीएम ने किया ब्लाक कार्यालय का औचक निरीक्षण,अधिकारियों एवं कर्मचारियों मचा हड़कम्प

खबर शेयर करें -

सरकार की योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ आमजनता तक पहुंचाने और विकास कार्यों को पारदर्शिता,समयबद्धता और तत्परता के साथ पूरा करना ब्लाक कार्यालय की अहम भूमिका और जिम्मेदारी है। आमजनमानस अपनी छोटी-छोटी समस्याओं के समाधान के लिए बड़ी उम्मीद के साथ ब्लाक कार्यालय आता है। लेकिन ब्लाक से उन्हें निराश होकर वापस जाना पड़ें यह कार्यशैली किसी भी कर्मचारी की कतई भी बर्दाश्त नही की जाएगी। दरसल मंगलवार को जब जिलाधिकारी आशीष भटगांई तहसील दिवस में जनता की समस्याएं सुनने गरुड़ पहुंचे तो वहां उन्होंने ब्लाक कार्यालय का भी औचक निरीक्षण किया।जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण में ब्लाक कार्यालय में अधिकारियों एवं कर्मचारियों में हड़कम्प मच गया।

यह भी पढ़ें 👉  ऐतिहासिक,धार्मिक,पौराणिक उत्तरायणी मेले में हुए थूक जेहाद नहीं किया जाएगा बर्दाश्त : भगवत सिंह डसीला

मंगलवार को जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने ब्लाक कार्यालय गरुड़ का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने ब्लाक कार्यालय के विभिन्न पटलों का निरीक्षण कर कार्यालय अभिलेखों,योजनाओं एवं कार्यक्रमों से सम्बंधित रिकार्डों और पत्रवालियों को व्यवस्थित तरीके से रखने के साथ ही कर्मचारियों के परिचय पत्र जारी करने एवं कार्य दायित्वों की सूची प्रत्येक पटल पर चस्पा करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कर्मचारियों की सर्विस बुक और एनपीएस बुक को अपडेट करने के निर्देश दिए। सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण आदि को कतई भी लम्बित नही रखने की सख्त हिदायत दी।

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर नगर निकाय चुनाव की मतगणना ड्युटी में लगे प्रभारियों की पुलिस अधीक्षक ने की ब्रीफिंग, दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

डीएम ने ब्लाक कार्यालय के निरीक्षण के दौरान कहा कि जिले की सभी कार्यालयों के कार्मिकों के आई कार्ड जारी करने और प्रत्येक कर्मचारी के दायित्व और कार्य आवंटन पटल पर अंकित करने,आलमारियों के अंदर रखी फाइलों और रिकार्डों की सूची आलमारी के बाहर चस्पा करने के साथ ही अग्निशमन उपकरण क्रियायशील रखने और कार्यालयों की सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के साथ ही पुरानी और खराब निष्प्रयोज्य सामग्रियों को नियमानुसार विनिष्टिकरण की कार्रवाई करने के निर्देश पूर्व में जारी किए जा चुके है। जिलाधिकारी ने इन सभी निर्देशों का कड़ाई से अमल में लाने के निर्देश सभी अधिकारियों को दिए है।

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर तीनों निकायों के लिए पोलिंग पार्टियों को किया गया रवाना

निरीक्षण के दौरान सीडीओ आरसी तिवारी, खंड विकास अधिकारी रमेश सिंह बिष्ट सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Share on whatsapp