logo

शहीद सम्मान यात्रा का जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के शहीदों को सम्मान देने तथा उनके परिवार व परिजनों को गौरवान्ति करने के दृष्टिगत उत्तराखंड शहीद सम्मान यात्रा का शुभारंभ आज बागेश्वर में जिलाधिकारी विनीत कुमार द्वारा किया गया। जिसके अंतर्गत बागेश्वर में सभी विकास खंडो के शहीदो के घर-आंगन से मिट्टी को एकत्र कर इस पवित्र मिट्टी को देहरादून में बनाये जाने वाले सैन्यधाम हेतु भेजा जायेगा।

उत्तराखंड के शहीदों को सम्मान देने तथा उनके परिवार व परिजनों को गौरवान्ति करने के दृष्टिगत उत्तराखंड शहीद सम्मान यात्रा प्रारंभ की गयी है। शहीद सम्मान यात्रा का मुख्य उद्देश्य मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों को सच्ची श्रृद्धांजलि देते हुए उनके परिवारजनों को सम्मानित कर उन्हें गौरवान्ति किया जाना है। इसके तहत सभी शहीदों के परिजनों को विकास खंड स्तर पर ताम्र पत्र एवं शॉल भेंट पर उन्हे सम्मानित किया जायेगा। बागेश्वर जिले में आज शहीद सम्मान यात्रा का शुभारंभ जिलाधिकारी विनीत कुमार, पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा संयुक्त रूप से कलेक्ट्रट परिसर से यात्रा को हरी झंडी दिखाकर किया गया। यह यात्रा 15 नवंबर से 04 दिसंबर तक चलेगी।

Leave a Comment

Share on whatsapp