डिग्री कॉलेज मैदान बागेश्वर में क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में स्व0 पदम सिंह बघरी सीनियर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग का शुभारंभ जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने रिबन काट कर व खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया। उन्होंने सभी खिलाडियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में प्रताप सिंह बघरी प्रायोजन लीग मेंं बागनाथ क्रिकेट क्लब, कर्मयाल क्रिकेट क्लब, बागेश्वर कोट्स व सनराइज क्रिकेट क्लब गरूड़ कुल चार क्रिकेट क्लब प्रतिभाग कर रहे हैं। लीग में आठ मैच खेले जाएंगे, जिनमें 60 खिलाडियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है, जिनमें से 16 खिलाडियों को चयन राज्य स्तर के लिए किया जाएगा।
बुधवार को शुभारंभ मैच बागनाथ क्रिकेट क्लब व कर्मयाल क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया, जिसका शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी द्वारा किया गया। जिलाधिकारी ने संबोधित करते हुए कहा कि क्रिकेट एसोसिएशन बागेश्वर की यह एक अच्छी पहल है, ऐसे प्रतियोगिताओं से स्थानीय खिलाडियों को प्रोत्साहन मिलता है। यहां से जो खिलाडी चयनित होंगे वे प्रदेश की टीम में खेल कर राज्य व देश का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने खिलाडियों से कहा कि वे नियमित अभ्यास करें व खेल भावना को बनाएं रखें।
एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा खेलों को बढावा देने व स्टेडियम प्रस्तावित करने तथा शिक्षा एवं स्वास्थ के क्षेत्र में विशेष कार्य करने के लिए जिलाधिकारी का आभारा व्यक्त किया। एसोसिएशन द्वारा अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। सचिव रमेश दानू ने बताया कि क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा प्रथम बार मोबाईल के माध्यम से मैच का सजीव प्रसारण किया जा रहा है, क्रिकेट प्रेमी अपने मोबाईल पर भी मैच का आनंद ले सकते है। अंपायर की भूमिका में हिमांशु तिवारी व समुन रहे।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष नगर पालिका सुरेश खेतवाल, विधायक प्रतिनिधि मनोज ओली, सभासद प्रेम सिंह हरडिया, प्रायोजक प्रताप सिंह बघरी, क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह परिहार, उपाध्यक्ष रमेश चन्द्र पांडे, सह सचिव प्रदीप गढिया, सदस्य कमल बिष्ट, रमेश लोहनी, नवीन रावल, अध्यक्ष व्यापार मंडल कवि जोशी, राहुल शाह, गंगा दानू सहित अनेक गणमान्य व खिलाडी मौजूद थे।