बागेश्वर
जनपदीय विज्ञान महोत्सव का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ समापन हुआ। मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक विनय आर्या ने विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व पुरस्कार प्रदान किए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों में प्राकृतिक जिज्ञासा का विकास होता है। वैज्ञानिक संचेतना विकसित होती है।
जीआईसी में आयोजित कार्यक्रम में संयोजक तथा जिला विज्ञान समन्वयक दीप जोशी ने बताया कि नपद से विज्ञान प्रदर्शनी व विज्ञान ड्रामा में चयनित कुल 36 बाल वैज्ञानिक जनपद देहरादून में प्रस्तावित राज्य स्तरीय विज्ञान महोत्सव में प्रतिभाग करेंगे। विज्ञान ड्रामा में राइका कपकोट, उमावि पंतक्वैराली तथा राबाइंका पाये ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। विज्ञान प्रदर्शनी के उपविषय खाद्य स्वास्थ्य एवं स्वच्छता में सीनियर वर्ग में तान्या नेगी, दिनेश द्याराकोटी, जूनियर वर्ग में पूजा बिष्ट, रसार्थक बिष्ट, परिवहन एवं संचार में सीनियर वर्ग में भाविका जोशी, दीक्षित तिवारी, जूनियर वर्ग में दीपिका कार्की, तथा करन मेहता ने क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया। उपविषय प्राकृतिक खेती में सीनियर वर्ग में हर्षित गुरूरानी, तथा गौरव प्रसाद,जूनियर वर्ग में सौरभ प्रसाद,तथा अंजली, आपदा प्रबंधन में सीनियर वर्ग में मोहित गुणवन्त, तथा लोकेश देवराड़ी, जूनियर वर्ग में मनीष धपोला, तथा अखिलेश पांडे, णितीय प्रतिरूपण एवं संगणात्मक चिंतन में सीनियर वर्ग में रोहित गोस्वामी, प्राची, जूनियर वर्ग में भावेश जोशी तथा भावेश मेहता, क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा कचरा प्रबन्धन में सीनियर वर्ग में रोहित जोशी तथा कृष्णा, जूनियर वर्ग में ज्योति मेहता, चांदनी गढ़िया, संसाधन प्रबंधन में सीनियर वर्ग में पीयूष भट्ट तथा साहिल, जूनियर वर्ग में काव्या तथा आरजू, ने क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया। संचालन जीतेंद्र जोशी ने किया। इस अवसर पर नीरज जोशी, अतुल लोहुमी, पूजा लोहुमी, मीनू चौनियाल, पंकज साह, बबीता असवाल, ममता पुरोहित, दीपा उपाध्याय, श्वेता जोशी, चन्द्र प्रकाश मिश्रा, मोहन धामी, कविता हरकोटिया, मुकेश कुमार, लक्ष्मी अण्डोला, रीमा धामी, प्रेम प्रकाश उपाध्याय, संगम साह, गरिमा साह आदि लोग उपस्थित थे।