logo

जिला स्तरीय मैथ्स विजार्ड व स्पेलिंग प्रतियोगिता हुई सम्पन्न

खबर शेयर करें -

शिक्षा विभाग के समग्र शिक्षा अभियान के तहत जिला स्तरीय मैथ्स विजार्ड व स्पेलिंग जीनियस कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसमें विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया। विजार्ड में युवराज चौहान और भुवन जबकि स्पेलिंग में पूनम व दिव्या प्रथम स्थान पर रहे। मुख्य अतिथि मुख्य शिक्षा अधिकारी पदमेंद्र सकलानी ने पुरस्कार बांटे।

सीईओ सभागार में गुरुवार को कार्यक्रम का शुभारंभ सीईओ सकलानी ने किया। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतयोगिता से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। गुणवत्ता में भी निखार आता है।

संचालन करते हुए जिला समन्वयक सुमित पांडेय ने कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया। मैथ्स विजार्ड के प्राथमिक स्तर पर कृष्णा कपकोटी द्वितीय, क्षितित देव तृतीय स्थान पर रहे। इसी तरह जूनियर वर्ग में रोहित सिंह द्वितीय, सुमित हरड़िया तृतीय रहे। इसके अलावा स्पेलिंग जीनियस के प्राथमिक वर्ग में दिव्या भट्ट द्वितीय, प्रकाश बोरा तृतीय, जूनियर में नमन जोशी द्वितीय तथा कोमल जोशी तृतीय स्थान पर रहे।

निर्णायक की भूमिका ममता पांडे, माया चंदोला व हेम लोहनी ने निभाई। इस मौके पर उमेश चंद्र जोशी, हरेंद्र नेगी, सुरेश खोलिया, मोहन भरड़ा, नरेंद्र गिरी आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

Share on whatsapp