भारत द्वारा जी-20 की अध्यक्षता के ऐतिहासिक अवसर पर आयोजित की गई जनपद स्तरीय वाद-विवाद,निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता मुख्य शिक्षा अधिकारी सभागार में संपन्न हो गई प्रतियोगिता का विषय “वसुधैव कुटुंबकम ”जी-20 की अध्यक्षता भारत के लिए सुनहरा अवसर” रहा। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी गजेंद्र सिंह सौन ने कहा कि जी-20 समिट जलवायु परिवर्तन, गरीबी,असमानता तथा समावेशी आर्थिक विकास जैसे वैश्विक मुद्दों पर चर्चा कर उनके हल के लिए प्रयासरत है। विद्यार्थियों को निरंतर अध्ययनशील रहकर अच्छी पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिए। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राइका बागेश्वर के प्रधानाचार्य श्री दीपचंद जोशी ने कहा कि इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यार्थियों को गहन चिंतन-मनन के अवसर प्राप्त होते हैं।
समग्र शिक्षा की जिला समन्वयक श्रीमती किरन जोशी ने बताया कि इस वर्ष जिले से तीनों वर्गों में 01-01 प्रतिभागी द्वारा राज्य स्तर की जी-20 प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया जाएगा। वाद-विवाद प्रतियोगिता वर्ग में सीता पपोला प्रथम, वंदना कौशल द्वितीय तथा कल्पना दानू तृतीय स्थान पर रही। निबंध प्रतियोगिता वर्ग में जिया फरस्वान प्रथम, चित्रा जोशी द्वितीय तथा आयुषी कांडपाल तृतीय स्थान पर रही। चित्रकला प्रतियोगिता वर्ग में हिमानी खेतवाल प्रथम, मोहित कुमार द्वितीय तथा अनुष्का कोहली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका में रवि कुमार जोशी, डॉ. अंजू परिहार, राजीव निगम, सुश्री सुषमा टम्टा,डॉ. हरीश सिंह दफौटी तथा श्रीमती दीक्षा दानू रहे। विजयी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह,पुस्तकें तथा कला सामग्री तथा अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार के स्वरूप पुस्तकें प्रदान की गई। कार्यक्रम का संचालन डायट प्रवक्ता डॉ संदीप कुमार जोशी द्वारा किया गया।