क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बागेश्वर द्वारा आयोजित डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग का शुभारंभ आज जिला पंचायत उपाध्यक्ष नवीन परिहार व विशिष्ठ अतिथि खीम सिंह परिहार द्वारा महाविद्यालय के खेल मैदान मे किया गया। इस दौरान वरिष्ठ खिलाड़ी जगदीश परिहार को सीएबी ने क्रिकेट मे उनके योगदान के लिए प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
उदघाटन मैच सीएबी ग्रीन सीनियर व सीएबी रेड सीनियर के बीच मे खेला गया। जिसमें सीएबी ग्रीन ने ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
सीएबी ग्रीन ने निर्धारित 35 ओवर मे सभी विकेट खोकर
220 रन बनाए । ग्रीन की और से रोहित रावत व दुष्यन्त कुमार ने सर्वाधिक 41 रन और योगेश कांडपाल ने 35 व शुभम बिष्ट ने 31 रन बनाए। सीएबी रेड की और से अजय भाकुनी ने 5 विकेट अपने नाम किये।
जवाब मे सीएबी रेड सीनियर ने 28 ओवर मे 9 विकेट खोकर 221 रन बनाकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। अजय भाकुनी ने शानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन करते हुवे 61 रन बनाए, नीरज राठौर ने 31 रनों का योगदान दिया। सीएबी ग्रीन की और से प्रदीप कार्की ने 4 विकेट लिए।
उद्घाटन समारोह मे क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बागेश्वर के अध्यक्ष सुरेश सोनियाल,संरक्षक हरीश रावल,उपाध्यक्ष राम चन्द्र पांडेय,सचिव रमेश सिंह दानू,उपसचिव प्रदीप गड़िया, सदस्य धीरज कोरंगा,चीफ सलेक्टर कमल बिष्ट, सदस्य रमेश लोहनी, सुंदर नेगी और समस्त खेल प्रेमी उपस्थित रहें।