logo

मसूरी देहरादून मार्ग पर सड़क किनारे हो रखे अवैध अतिक्रमण औऱ निर्माण को लेकर जिला प्रशासन ने की कार्यवाही

खबर शेयर करें -

मसूरी देहरादून मार्ग पर सड़क किनारे हो रखे अवैध अतिक्रमण औऱ निर्माण को लेकर जिला प्रशासन की कार्रवाई शुरू कर दी है जिसको लेकर जिलाधिकारी डा. राजेश कुमार के निर्देशों के बाद एसडीएम सदर मनीष कुमार और एसडीएम मसूरी नरेश चंद्र दुर्गापाल के नेतृत्व में अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई जिसमें मसूरी देहरादून रोड पर लोक निर्माण विभाग द्वारा सडक किनारे 26 अवैध निर्माण को चिन्हित किया गया था जिनको ध्वस्त करने की कारवाही की जा रही है। वही मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के द्वारा मसूरी देहरादून मार्ग पर सडक किनारे 202 बड़े पक्के निर्माण को चिन्हित किया गया है जिसको लेकर प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माण कर्ताओं को तत्काल अवैध निर्माण को हटाने के लिए निर्देश दिये गए है माना जा रहा कि अगले दो दिनों में बडे अवैध निर्माणों पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है। बता दे कि जिला प्रशासन द्वारा मसूरी देहरादून मार्ग पर सड़क किनारे विभिन्न अनाधिकृत रूप् से रेस्टोरेंट ढाबा आदि बनाकर किए गए अतिक्रमण किया गया है वही मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के नियमों को उलधन्नल करते हुए बडे स्तर पर लोगो द्वारा अवैध निर्माण कर दून व्यू को भी ढक दिया गया है जिसको लेकर जिला प्रशासन और मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा कार्यवाही तेज कर दी गई है मसूरी देहरादून रोड पर कार्रवाई के तहत प्रशासन की टीम के द्वारा 26 व्यक्तियों को नोटिस जारी किया था। जिलाधिकारी डॉ राजेश कुमार ने अतिक्रमण करने वाले व्यक्तियों पर कार्रवाई के निर्देश जारी किए थे इसको लेकर उप जिलाधिकारी सदर मनीष कुमार व उप जिलाधिकारी मसूरी नरेश चंद्र दुर्गापाल के नेतृत्व में अभियान चलाया गया टीम ने 26 व्यक्तियों को नोटिस जारी किए थे उनमें से चार ने स्वयं अतिक्रमण हटा लिया शेष व्यक्तियों का अतिक्रमण हटाने का 1 दिन का समय दिया गया है वही कई अतिक्रमण को प्रशासन द्वारा बलपूर्वक हटाया गया।

Leave a Comment

Share on whatsapp