logo

रेडक्रॉस बागेश्वर द्वारा आपदा प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री का किया वितरण

खबर शेयर करें -

भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी शाखा बागेश्वर,आपदा के इस कठिन समय में चेयरमैन संजय साह जगाती,वायस चेयरमैन इन्द्र सिंह फर्स्वाण,सचिव आलोक पाण्डे जी के नेतृत्व में,जनपद के विभिन्न प्रभावित स्थानों पर अपने सेवा धर्म का पालन करते हुए आपदा राहत सामग्री पहुंचा रही है।

इसी क्रम में-:

1- किशन राम पुत्र शेर राम
निवासी ग्राम – ग्वाड़पजेणा, पोस्ट – डंगोली, तहसील-: गरूड़ का आवासीय मकान पिछले दिनों आई मानसूनी बारिश के चलते क्षतिग्रस्त हो गया था ।

रेडक्रॉस सोसायटी बागेश्वर सचिव आलोक पाण्डे जी ने बताया कि टीम मुस्तैदी के साथ अलर्ट मोड पर कार्य कर रही है जहां से भी आपदा की सूचनाएं प्राप्त हो रही है टीम उन स्थानों पर पहुंच कर जरूरतमंद लोगो तक राहत पहुंचाने का कार्य कर रही है ।

आपदा राहत सामग्री में
कम्बल,
तिरपाल,
हाइजीन कीट तथा किचन सैट प्रदान किया।

इस दौरान चेयरमैन संजय साह जगाती,उमेश जोशी,कन्हैया वर्मा, जगदीश खोलिया,प्रमोद जोशी आदि मौजूद रहे ।

Leave a Comment

Share on whatsapp