logo

गैरसैण से फिर बनाई दूरी,26 फरवरी को देहरादून में ही होगा बजट सत्र

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड विधानसभा का सत्र 26 फरवरी से देहरादून में आयोजित होगा। सत्र की अवधि 26 फरवरी से 1 मार्च तक होगी। धामी सरकार वित्तीय वर्ष 2024-25 का आम बजट इस सत्र में पेश करेगी। विधानसभा सचिवालय ने भी सत्र की तैयारी पूरी करने की कवायद शुरू कर दी है। अब तक प्रदेश के विधायकों के 250 से अधिक प्रश्न विधानसभा को मिल चुके हैं और संबंधित विभाग इन प्रश्नों के जवाब तैयार कर रहे हैं।

गौरतलब है कि 40 से अधिक विधायकों ने इस बार का बजट सत्र देहरादून में ही संपन्न कराने की सिफारिश की थी। इसलिए सरकार ने भी गैरसैण की बजाय देहरादून में ही सत्र आयोजित किया। सत्र के पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा और उसके बाद कार्यमंत्रणा की बैठक में सदन के संचालन की रूपरेखा तय की जाएगी।

Ad Ad Ad
Ad
Share on whatsapp