logo

जल शक्ति मंत्रालय द्वारा नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत डिजिटल डेसबोर्ड का किया शुभारंभ।

खबर शेयर करें -

गंगा को अविरल व निर्मल बनाने हेतु जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नमामि गंगे कार्यक्रम चलाया जा रहा है। गंगा व उसकी सहायक नदियों को स्वच्छ, निर्मल व अविरल बनायें रखने हेतु जनपद स्तर पर जिला गंगा समितियों का गठन किया गया हैं, जिनके द्वारा नदियों को प्रदूषित करने वाली गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जाती है, साथ ही गंगा व उसकी सहायक नदियों को प्रदूषण मुक्त करने व उन्हें पुर्नजीवित करने हेतु जनजागरूकता हेतु गंगा रैलियां, पौधारोपण, नुक्कड़ नाटक आदि कार्य भी कियें जाते है। जिला गंगा समितियों के कार्यो का प्रभावशाली आंकलन, ससमय परिचालन एवं निगरानी हेतु डिजिटल डेस्बोर्ड का वर्चुअल शुभारंभ बुधवार को जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा किया गया। जिला समितियों द्वारा अब गंगा को अविरल व निर्मल बनायें जाने हेतु कियें जा रहें कार्यो, बैठकों, जन जागरूकता, रैलियों आदि की सूचना समय पर डिजिटल डेस्कबोर्ड में डाली जायेगी, ताकि मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कियें गयें कार्यो का नियमित मूल्यांकन कर सकेगा। जिलाधिकारी विनीत कुमार ने कहा कि जनपद में नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत नदियों के कैचमेंट एरिया में पौधारोपण किया जा रहा है, ताकि नदियों में वर्ष भर पर्याप्त पानी बना रहें। उन्होंने कहा कि जनपद में नदी किनारे बसे गांव-कस्बों की जनता व जनप्रतिनिधियों को नमामि गंगे कार्यक्रमों से जागरूक किया जायेगा, व उन्हें कार्यक्रम से जोड़कर सहभागिता बढार्इ जायेगी, ताकि नदियों को प्रदूषण मुक्त व अविरल रखा जा सकें। वीसी में प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागरी, मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह, अधि0अभि0 पेयजल निगम वीके रवि, लोनिवि राजकुमार व जिला पंचायत व नगर पालिका क प्रतिनिधि मौजूद रहें।

Leave a Comment

Share on whatsapp