logo

धामी सरकार के दो साल पूरे,पूर्व कैबिनेट मंत्री गिनाई सरकार की उपलब्धियां

खबर शेयर करें -


उत्तराखंड में धामी सरकार के दो साल का कार्यकाल पूरा होने पर भाजपा पदाधिकारी सरकार की उपलाधियां गिनवा रहे हैं। बागेश्वर मे भी भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री बलवंत भोर्याल ने भी प्रेस कांफ्रेंस कर धामी सरकार की दो साल की उपलब्धियों को गिनवाया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने पिछले दो सालों में यूसीसी, धर्मांतरण विरोधी कानून और नकल विरोधी कानून जैसे कई बड़े कानून बनाए हैं जिनका अनुसरण देश अन्य राज्य भी कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने आयुष्मान योजना, राज्य आंदोलनकारियों को 10% क्षैतिज आरक्षण और किसानों के लिए बनाई गई योजनाओं को भी गिनवाया। वहीं उन्होंने अल्मोडा लोकसभा सीट ने भाजपा के प्रत्याशी अजय टम्टा को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। उन्होंने कहा ही हम भारी मतों से जीतने। कांग्रेस दूर दूर तक कही भी दिखाई नहीं दे रही है। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार ने समय समय में ठोस कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा युवाओं के भविष्य को देखते हुए हमारी सरकार ने नकल विरोधी कानून बनाया है।प्रदेश में सरकार द्वारा 48 योजनाओं को अमली जामा पहनाया गया है। इसके अलावा कई क्षेत्रों में सरकार काम कर रही है। उन्होंने कहा की सरकार अब तक आयुष्मान कार्ड योजना के तहत से 7 लाख लोगों को निशुल्क इलाज का लाभ दे चुके हैं। लखपति दीदी योजना के तहत 2025 तक प्रदेश की सवा लाख दीदियों को जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष इंद्र सिंह फर्सवाण, जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, विधायक बागेश्वर पार्वती दास सहित दर्जनों नेता मौजूद रहे।

Ad Ad Ad
Ad
Share on whatsapp