logo

पूर्णागिरी धाम से लौट रहे श्रद्धालुओं को बस ने कुचला, पांच की मौत।

खबर शेयर करें -

चंपावत। जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल पूर्णागिरि धाम से लौट रहे श्रद्धालुओं को बस ने कुचल दिया। हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई। छह श्रद्धालु घायल हो गए। हादसे में गंभीर घायल एक श्रद्धालु को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। अन्य का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है।

कोतवाल चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि गुरुवार सुबह पूर्णागिरि मार्ग में ठुलीगाड़ के पास बस संख्या यूए 012- 3451 का ब्रेक प्रेशर लीक होने की वजह से बस अनियंत्रित हो गई और कई श्रद्धालु बस के नीचे आ गए। हादसे में बहराईच, यूपी निवासी माया राम (32)पुत्र बबर राम, बद्री पुत्र राम लखन(40)और बदांयू निवासी अमरावती (26) पत्नी माहराम सिंह की मौत हो गई। जबकि छह श्रद्धालु घायल हो गए।

Leave a Comment

Share on whatsapp