logo

सरयू गोमती संगम पर दीपोत्सव का हुआ आयोजन

खबर शेयर करें -

नमामि गंगे परियोजना के तहत कल शाम सरयू,गोमती पावन नदी के संगम बागनाथ मंदिर घाट पर दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित हुआ। डीएम आशीष भटगांई ने दीप महोत्सव कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया,उसके बाद गंगा आरती हुई। सरयू नदी के किनारे सैकड़ों दीप प्रज्वलित किए गए। इस दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगों को गंगा की सहायक नदियों की स्वच्छता और निर्मलता की शपथ दिलायी।

यह भी पढ़ें 👉  प्रसिद्ध फिल्म निर्माता-निर्देशक प्रकाश झा ने की सीएम धामी से भेंट, उत्तराखंड में शूटिंग की जताई इच्छा

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष बसन्ती देव,जिलाध्यक्ष भाजपा इंद्र सिंह फर्स्वाण,ब्लॉक प्रमुख बागेश्वर पुष्पा देवी,दलीप सिंह खेतवाल,इंद्र सिंह परिहार,पूर्व चेयरमैन रेडक्रॉस संजय शाह जगाती,वृक्ष प्रेमी किशन सिंह मलड़ा,एसपी चंद्रशेखर घोडके,डीएफओ धुव्र सिंह मर्तोलिया,एसडीएम मोनिका,सीएमओ कुमार आदित्य तिवारी,जिला पर्यटन अधिकारी पीके गौतम सहित अन्य अधिकारियों,कर्मचारियों और श्रद्धालुओं द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। सभी ने दीप प्रज्वलित कर गंगा आरती में शामिल हुए तथा पुण्य के भागीदार बने।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सीएम धामी ने यहां अधिकारियों के साथ बैठक कर सड़क मार्गों के चौड़ीकरण के उपरांत किए जाने वाले सड़क सुधारीकरण, पेयजल व्यवस्था व विद्युत व्यवस्था के कार्यों व परियोजनाओं की ली जानकारी

सीएम धामी ने यहां अधिकारियों के साथ बैठक कर सड़क मार्गों के चौड़ीकरण के उपरांत किए जाने वाले सड़क सुधारीकरण, पेयजल व्यवस्था व विद्युत व्यवस्था के कार्यों व परियोजनाओं की ली जानकारी

Share on whatsapp