logo

पहाड़ आर्मी के बागेश्वर जिलाध्यक्ष बने दीप जोशी

खबर शेयर करें -

पहाड़ी आर्मी संगठन का किया विस्तार
दमदार पहाड़ी दीप जोशी को बनाया बागेश्वर का जिला अध्यक्ष
पहाड़ी आर्मी संगठन के संस्थापक अध्यक्ष हरीश रावत जी ने संगठन का विस्तार किया है पहाड़ी आर्मी संगठन लगातार पहाड़ के मुद्दों पर दाम कम से मुखर है आने वाले समय में मुद्दों पर आंदोलन को धार देने के लिए संगठन में पुनर्गठन किया है

जिसमें बागेश्वर जिला अध्यक्ष दीप चंद्र जोशी (दमदार पहाड़ी) जो काफी टाइम से बागेश्वर में सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे थे ऐसे में उन्हें जिला अध्यक्ष की भूमिका दी गई है। संगठन से लगातार हजारों की संख्या में पहाड़ की जनता सदस्यता लेकर जुड़ रही है जिससे यह प्रतीत हो रहा है कि जनता एकजुट होकर लड़ने का मन बना रही है आज उत्तराखंड सिर्फ मैदानी जिलों का बन कर रह गया है जिस भी पार्टी की सरकार है बंद रही है उनका सिर्फ एक ही काम बचा है की पहाड़ के सरकारी संस्थान को मैदानी जिलों में लाना
और मैदानी क्षेत्र में जितने भी बंदर हैं उन्हें पहाड़ी क्षेत्रों में छोड़ना पहाड़ी जिलों की लगातार उपेक्षा की जा रही है और पहाड़ में रहने वाले लोग अपने मूलभूत समस्याओं से आज भी जूझ रहे हैं जिन समस्याओं के निराकरण में दोनों पार्टियों फेल साबित हो रही हैं पहाड़ की जनता लंबे समय से मूल निवास भू कानून रोजगार की मांग कर रहा है संविधान की पांचवी अनुसूची को लागू करने से आसानी से हो सकता है मगर सरकार है उदासीन है पहाड़ी आर्मी संगठन आगामी दिनों में इस आंदोलन में तेजी लाएगी जिला ब्लॉक से आंदोलन संगठन बुद्धिजीवी, महिला , व्यापारी ,युवा, छात्र, अधिवक्ता ,संगठनों, को आंदोलन से जोड़ा जाएगा

Share on whatsapp