पौड़ी बस हादसे में मरने वाले की संख्या बढ़कर 32 हो गई है। वहीं, अभी भी कुछ बारातियों की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जिनका उपचार कोटद्वार बेस हॉस्पिटल में चल रहा है।
बता दें कि कल हरिद्वार के लालढांग से संदीप की बारात पौड़ी जिले के बीरोंखाल के कांडा गांव के लिए निकली थी। लेकिन बीच रास्ते में सिमड़ी के पास बारातियों से भरी बस 300 मीटर नीचे नदी में गिर गई। इस हादसे में रेस्क्यू टीम ने खाई से 30 शव को निकाला था। वहीं, गंभीर से घायल 20 लोगों का रेस्क्यू कर उन्हें कोटद्वार हॉस्पिटल में भर्ती कराया था, जहां आज उपचार के दौरान 2 ने दम तोड़ दिया है।
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को साफ निर्देश दिए हैं कि घायलों के उपचार में किसी भी तरह का लापरवाही न बरती जाए. साथ ही उन्होंने घायलों के परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिया है।