logo

दुखद: व्यवसायी कैलाश चन्द्र तिवारी का निधन, नगर में शोक की लहर

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। नगर के स्टेशन रोड स्थित गोविंद फ़ोटो स्टूडियो के मालिक कैलाश चन्द्र तिवारी का ह्रदयघात से आकस्मिक निधन हो गया। वह 48 वर्ष के थे। जिनका गुरुवार को सरयू-गोमती संगम तट पर किया जाएगा।

नगर के व्यवसायी कैलाश चन्द्र तिवारी रोज की तरह अपनी दुकान में बैठे थे। बुधवार अपरान्ह अचानक उन्हें हार्ट अटैक आ गया। आनन-फानन में आसपास के दुकानदार उन्हें जिला चिकित्सालय ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। श्री तिवारी अपने पीछे पत्नी सहित दो बच्चों को रोता बिलखता छोड़ गए। उनके निधन पर व्यापार संघ अध्यक्ष कवि जोशी, मनोज ओली, भुवन जोशी, डीके डालाकोटी, गुड्डू हरड़िया, प्रमोद तिवारी, मनीष जखवाल, राजेन्द्र परिहार, नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल, इंद्र सिंह परिहार, दलीप सिंह खेतवाल, दीपक पाठक,कांग्रेस जिलाध्यक्ष भगत डसीला, भजपा जिलाध्यक्ष इंद्र सिंह फर्स्वाण, पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, गौरव दास, आदि ने शोक व्यक्त किया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सीएम धामी ने यहां अधिकारियों के साथ बैठक कर सड़क मार्गों के चौड़ीकरण के उपरांत किए जाने वाले सड़क सुधारीकरण, पेयजल व्यवस्था व विद्युत व्यवस्था के कार्यों व परियोजनाओं की ली जानकारी

सीएम धामी ने यहां अधिकारियों के साथ बैठक कर सड़क मार्गों के चौड़ीकरण के उपरांत किए जाने वाले सड़क सुधारीकरण, पेयजल व्यवस्था व विद्युत व्यवस्था के कार्यों व परियोजनाओं की ली जानकारी

Share on whatsapp