logo

सरयू नदी बहने से उपनल कर्मचारी मौत,सेराघाट से बरामद हुआ शव।

खबर शेयर करें -

सीजीएम कार्यालय में उपनल तैनात एक लापता कर्मचारी का शव सेराघाट में सरयू नदी के किनारे बरामद हुआ है। वह अवकाश के बाद घर नहीं पहुंचा था। जिससे स्वजन परेशान थे। पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले और फायर टीम व एसडीआरफ़ के साथ नदी में सुबह से रेस्क्यू अभियान भी चलाया।

द्वारसों,आरे गांव निवासी पवन सिंह मेहरा 29 वर्ष पुत्र जीत सिंह चतुर्थ श्रेणी में संविदा पर काम करता था। बीते सोमवार को वह अवकाश के बाद घर नहीं लौटा। आज सुबह पुलिस ने पिंडारी रोड के सभी सीसीटीवी खंगाले। घिरौली-मंडलसेरा झुला पुल के समीप से नदी में गिरने की आशंका पर पुलिस फायर व एसडीआरएफ ने रेस्क्यू अभियान भी चलाया। जिस स्थान से उनके गिरने की आशंका है, उस स्थान का पुलिस टीम ने निरीक्षण किया। टीम के अनुसार पैरों के निशान दिखे हैं। घास भी बिछी हुई है। पुलिस ने सभी थानों को अलर्ट किया। अपराह्न सेराघाट से सूचना आई और पुलिस टीम वहां रवाना हो गई है। स्वजनों के अनुसार वह विवाहित हैं और उनके दो मासूम बच्चे हैं। फायर अधिकारी गणेश चंद्र ने कहा कि लापता युवक का शव सेराघाट से पांच किमी पहले सरयू नदी के किनारे मिल गया है। उसका पोस्टमार्टम वहीं कराया जा रहा है। उसके बाद शव स्वजनों को सौंपा जाएगा। इधर, सीओ शिवराज सिंह राणा ने कहा कि वह कठायतबाड़ा में एक बर्थडे पार्टी में भी शामिल हुआ था। घटना की सभी कोणों से जांच की जा रही है।

Leave a Comment

Share on whatsapp