रैणी आपदा के करीब एक साल बाद तपोवन टनल से एक और शव बरामद हुआ है. शव की पहचान जोशीमठ ब्लॉक के किमाणा गांव निवासी 21 वर्षीय रोहित भण्डारी के रूप में हुई है. साल 2021 में 7 फरवरी के दिन आए जल सैलाब ने चमोली जनपद के रैणी गांव में जमकर तबाही मचाई थी. इस जल प्रलय के एक साल बीत जाने के बाद शवों का मिलना जारी है. आज सोमवार को तपोवन टनल से एक और शव बरामद हुआ है. शव की पहचान जोशीमठ ब्लॉक के किमाणा गांव निवासी 21 वर्षीय रोहित भण्डारी के रूप में हुई है. पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. अभी पांच दिन पहले 16 फरवरी को गौरव प्रसाद का शव भी टनल के अंदर मिला था।
बताया जा रहा है कि इसी कंपनी में कार्यरत जोशीमठ ब्लॉक के किमाणा गांव निवासी 21 वर्षीय रोहित भण्डारी का शव मिला है।अभी तक रैणी आपदा में लापता 205 लोगों में से कुल 137 शव बरामद हो चुके हैं. इस विनाशकारी जलजले में किमाणा गांव के तीन युवा रोहित अरविंद भंडारी और रामकिशोर काल के गाल में समा गए थे.
एनटीपीसी द्वारा निर्माणाधीन 520 मेगावाट की जल विद्युत परियोजना की तपोवन सुरंगों में कार्य कर रहे सैकड़ों कर्मचारी बीते साल 7 फरवरी को आई आपदा में जिंदा दफन हो गए थे. एसडीआरएफ और एनडीआरएफ ने कई महीनों तक शवों के ढूंढा था. उसी दौरान उनके परिजनों ने अपने रीति रिवाजों के मुताबिक उनका अंतिम संस्कार भी कर लिए लिया था. लेकिन अब जैसे-जैसे टनल से मलबा हटाया जा रहा है, वैसे वैसे अभी भी शव मिल रहे