logo

नाले मे मिला युवक का शव,ठंड लगने से हुई मौत।

खबर शेयर करें -


हल्द्वानी। बेतालघाट शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष और संकुल प्रभारी मनोज कुमार व राजकीय प्राथमिक विद्यालय बिष्टधड़ा की प्रधानाध्यापिका बसंती देवी के 18 साल के बेटे प्रियांशु का शव रविवार सुबह रेशमबाग स्थित टीएस कॉलोनी स्थित नाले में पड़ा मिला। मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। उसके माथे और कमर में खरोंच के निशान थे। मुखानी पुलिस आशंका जता रही है कि मौत ठंड लगने या नाले में गिरने से हो सकती है। हालांकि अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।


कर्नल वार्ड शीशमहल निवासी मनोज कुमार का बड़ा बेटा प्रियांशु शनिवार की रात स्कूटी लेकर घर से निकला था। रातभर वह घर नहीं लौटा। मुखानी पुलिस को शनिवार की रात गश्त करते समय रेशमबाग टीएस कॉलोनी में लावारिस स्कूटी मिली। सुबह पुलिस को सूचना मिली कि सूखे वाले में एक युवक पड़ा है। पुलिस उसे अस्पताल ले गई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने जेब में मिले कागजों के आधार पर घर वालों को सूचना दी तो वे मौके पर पहुंचे। परिजनों ने बताया कि प्रियांशु इंटर की पढ़ाई कर चुका था और अब इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहा था। वह दो भाइयों में बड़ा था। थानाध्यक्ष दीपक बिष्ट ने बताया कि ठंड या नशे के चलते युवक की मौत हुई है क्योंकि घटनास्थल का नाला सूखा था।

Leave a Comment

Share on whatsapp