हल्द्वानी : 26 मार्च को नवाबी रोड स्थित अपने घर से संदिग्ध हालातों में लापता हुई महिला का शव कालीचौड़ के जंगल में बरामद हुआ है। पुलिस ने मृतका की पहचान नेहा उप्रेती 38 साल के रूप में की है।
बता दे कि नवाबी रोड स्थित उप्रेती सदन के पास रहने वाली नेहा उप्रेती उम्र 38 साल बीते 26 मार्च को अपने घर से संदिग्ध हालातों में लापता हो गई थी। वह अपने बहन के घर जाने की बात कहकर घर से निकली थी, जिसके बाद वापस नहीं लौटी थी। काफी ढूंढ—खोज के बाद परिजनों ने उसकी गुमशुदगी स्थानीय कोतवाली में करवा दी थी। दर्ज रिपोर्ट में बताया गया था कि वह मानसिक रूप से भी कुछ अस्वस्थ है। आज रविवार को कुछ लोगों ने एक शव जंगल में देखा। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। काठगोदाम थाना प्रभारी दीपक बिष्ट ने मामले की जांच की। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है




