पुलिस अधीक्षक जनपद बागेश्वर द्वारा वर्तमान समय में बढ़ते साईबर क्राइम/ऑनलाईन धोखाधड़ी के अपराधों की रोकथाम व उनमें त्वरित कार्यवाही हेतु साईबर सैल एवं समस्त थाना प्रभारियों को साइबर अपराधों से सम्बन्धित शिकायतों में त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिस क्रम में श्री अंकित कंडारी, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन महोदय के पर्यवेक्षण में गठित साइबर क्राइम सैल द्वारा साइबर अपराध के प्रकरणों में प्रभावी कार्यवाही की जा रही है, जिस क्रम में :-
➡️01. दिनांक 16.08.2022 को
आवेदिका उमा देवी पत्नी रमेश चंद्र सिंह निवासी – ग्राम सरोली पोस्ट बंतोली थाना बैजनाथ जनपद बागेश्वर द्वारा अपने बैंक खाते से हुए ₹-100000/- (एक लाख) कि गलत ट्रांजैक्शन आदि के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसमें साइबर सेल द्वारा तत्काल संबंधित बैंक नोडल अधिकारी आदि से पत्राचार कर उक्त धनराशि (100000/-) आवेदिका के खाते में रिफंड करा दिया गया है।
- दिनांक 09.09.2022 को आवेदिका दीपा रिखारी पत्नी राजेश उपाध्याय निवासी हॉस्पिटल लाइन जीत नगर मंडलसेरा, के साथ अज्ञात द्वारा पोषाहार वितरण आदि के नाम से ,रु०- 4000/- की धोखाधड़ी की गई , जिसमें साइबर सैल बागेश्वर द्वारा आवेदिका के खाते में – ₹ 1,999/- रिफंड करा दिए गए हैं।
- दिनांक 10.09.2022 को आवेदक केवल राम पुत्र खुशाल राम निवासी खंतोली थाना कांडा जनपद बागेश्वर के साथ अज्ञात द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र के नाम से पोषाहार धनराशि प्रदान किए जाने आदि के नाम पर आवेदक के साथ ₹- 81,293 /- की धोखाधड़ी की गई आवेदक द्वारा जिसकी सूचना तत्काल साबर सैल बागेश्वर को दी गई, साइबर सेल द्वारा संबंधित नोडल आदि से आवश्यक पत्राचार कर उक्त धनराशि में से आवेदक के खाते में ₹- 71,108/- रिफंड करा दिया गया है, शेष धनराशि में आवश्यक कार्यवाही प्रचलित है।
वर्ष 2022 में अब तक घटित साइबर अपराधों की सूचना जिनके द्वारा तत्काल साइबर सैल/ संबंधित थाना /1930 में शिकायत दर्ज कराई गयीं ऐसे 22 प्रकरणों में साइबर सेल द्वारा तत्काल आवश्यक कार्यवाही करते हुए ₹ – 10,74,739/-(दस लाख , चौहत्तर हजार, सात सौ उन्तीस रुपयें ) आवेदकों के खाते में रिफंड करायें गये है
*जनपद पुलिस आम- जनमानस से अपील करती है किसी भी प्रकार का साइबर अपराध घटित होने पर इसकी शिकायत तत्काल टोल फ्री नंबर – 1930, नजदीकी थाना / साइबर सैल में दर्ज करें।
पुलिस टीम मे विवरण:-
1- निरीक्षक इन्द्रजीत सिंह प्रभारी साइबर क्राइम सैल।
2- उ0नि0 श्री कुंदन रौतेला।
3- आरक्षी चंदन कोहली।
3- आरक्षी इमरान खान।*मीडिया सैल*