हल्द्वानी के बनभूलपुरा में सरकारी भूमि पर बनाए गए महजीद और मदरसे को हटाने को लेकर हिंसक घटना में 6 लोगों की मौत और करीब 300 से अधिक लोग घायल हो गए थे। जिसके बाद जिलाधिकारी ने 8 फरवरी से शहर में कर्फ्यू लगा दिया था। वहीं अब बनभूलपुरा क्षेत्र में हालात सामान्य होने पर जिलाधिकारी ने कर्फ्यू में ढील है।
जिलाधिकारी वंदना सिंह ने कर्फ्यू में ढील देने के आदेश दिए हैं। बनभूलपुरा के अलग-अलग क्षेत्रों में दो घंटे से सात घंटे के लिए कर्फ्यू ढील दी गई है। इस दौरान बाहरी आवाजाही पूर्ण रूप से बंद रहेगी। दुकानें खुलेंगी प्रशासन दुकानों तक जरूरी सामान पहुंचाया जाएगा, लेकिन इंटरनेट पूर्ण रूप से बंद रहेगा। जिलाधिकारी नैनीताल ने जो आदेश दिया है उसके अनुसार बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के मंडी गेट शनि बाजार रोड से पश्चिम दिशा का क्षेत्र, रेलवे बाजार रोड से पश्चिम दिशा का पूरा क्षेत्र, गोलच्छा कंपाउंड स्थित एफसीआई क्षेत्र में सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक छूट रहेगी.हिंसक घटना के बाद सामान्य हो रहे हालात: शेष कर्फ्यू वाले क्षेत्र में सुबह नौ बजे से 11 बजे तक छूट रहेगी और मौके पर पुलिस तैनात रहेगी। इस दौरान स्थानीय लोग क्षेत्र में कहीं भी जा सकते हैं। जिलाधिकारी वंदना सिंह ने कहा है कि हालात सामान्य हो रहे हैं। परिस्थितियों के अनुसार कर्फ्यू में समय-समय पर आगे भी ढील दी जाएगी।