logo

जोशीमठ में भवनों की दरारे लगातार हो रही है चौड़ी,अभी तक 900 घरों में पड़ी दरारे

खबर शेयर करें -

जोशीमठ में भू-धंसाव के बाद लगातार खराब होती जा रही है। इमारतों में आई दरारें चौड़ी हो रही है। वहीं धामी सरकार भी आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास को लेकर काफी गंभीर नजर आ रही है। ताकि जल्द से जल्द प्रभावितों को स्थाई रूप से शिफ्ट किया जा सके।

चमोली जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बताया कि कुछ इलाकों में घरों में दरारों के चौड़ी होने की जानकारी मिली है। साथ ही उन्होंने बताया कि बर्फबारी या बारिश के कारण कही पर बिजली जाने की बात सामने आ रही है तो उसका तत्काल संज्ञान लिया जा रहा है।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पुनर्वास को लेकर कहा कि समिति का गठन किया गया है। समिति सभी हितधारकों से बात कर रही है। पुनर्वास के लिए स्थान को लेकर भी बातचीत हो रही है। मुआवजे को लेकर भी बातचीत हुई। जोशीमठ में आठ संस्थान सर्वे कर रहे हैं। उनकी रिपोर्ट जल्द आएगी उसके बाद हम जरूरी कदम उठाएंगे, वो रोजाना जोशीमठ आपदा की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। जोशीमठ शहर का करीब 70 फ़ीसदी हिस्से में जनजीवन पूरी तरह से सामान्य है। जोशीमठ में बाजार खुले हुए हैं और सभी तरह के कामकाज चल रहे हैं। ऐसे में प्रभावित परिवारों जिनका पुनर्वास होना है, उस पर भी राज्य सरकार काम कर रही है। साथ ही भारत सरकार से भी लगातार संपर्क में है।

साथ ही धामी ने बताया कि अब तक 270 परिवारों को अलग-अलग स्थानों पर शिफ्ट किया जा चुका है। एक इलाके को छोड़ बाकी सभी जगहों पर स्थिति सामान्य है। जोशीमठ में कड़ाके की ठंड है, इसलिए प्रशासन को हीटर, गर्म कपड़े और दवाओं की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया की अध्ययन के बाद फाइनल रिपोर्ट तैयार की जाएगी। फिलहाल सरकार ने जो तमाम स्थान चिन्हित किए हैं, जहां पुनर्वास किया जाना है. उन क्षेत्रों का भी सर्वे का काम किया जा रहा है. लिहाजा लोगों की सहमति और उनको साथ लेकर मुआवजा और पुनर्वास को लेकर निर्णय लिया जाएगा. बता दें कि जोशीमठ में भू-धंसाव के बाद जिन भवनों में दरारें आई थी, उन्हें तोड़ने का काम किया जा रहा है. हालांकि मौसम खराब होने के बाद भवनों के ध्वस्तीकरण का काम रोक दिया गया था। आज जैसे ही मौसम खुला तो भवनों के ध्वस्तीकरण का काम फिर से शुरू हो गया. अभी तक जोशीमठ में करीब 900 घरों में दरारें पड़ चुकी हैं।

Leave a Comment

Share on whatsapp