logo

उत्तराखंड मे कोरोना ने पकड़ी रफ्तार,आज मिले 505 नए केस

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में तेजी से बढ़ रहे कोरोना केसों ने सरकार और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. बीते 24 घंटे के भीतर प्रदेश में 505 नए कोरोना मरीज मिले हैं. प्रदेश में अब एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 1000 हो गई है. राहत की बात ये है कि आज किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है. वहीं, आज 119 मरीजों ने कोरोना को मात दी है.

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, प्रदेश में अभी तक कोरोना के कुल 3,46,468 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 3,31,628 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. रिकवरी रेट 95.72% है. प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 7,420 पहुंच गया है. उत्तराखंड में कोरोना डेथ रेट 2.15% है.

आज का आंकड़ाः जिलेवार आज के आंकड़ों पर नजर डालें तो सबसे ज्यादा देहरादून में 253 कोरोना मरीज मिले हैं. हरिद्वार में 64, पौड़ी में 60 और नैनीताल में 55 संक्रमित मिले हैं. इसके अलावा उधम सिंह नगर में 37, बागेश्वर में 9 और पिथौरागढ़ में 6 मरीज मिले हैं.

वहीं, टिहरी, चमोली और अल्मोड़ा से 5-5 केस सामने आए हैं. जबकि, चंपावत में 3, उत्तरकाशी में 2 और रुद्रप्रयाग में एक मरीज मिला है. आज सभी जिलों में कोरोना मरीज मिले हैं. जो खतरे के संकेत हैं. एक्टिव केसों की बात की जाए तो सबसे ज्यादा एक्टिव केस 511 देहरादून और नैनीताल में 203 है.

Leave a Comment

Share on whatsapp