logo

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम के बयान पर कांग्रेसियों ने जताई नाराजगी,किया पुतला दहन।

खबर शेयर करें -

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री व उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम के बयान पर सियासी घमासान मचा हुआ है। इस बयान के बाद कांग्रेस ने दुष्यंत गौतम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेसियों ने बीजेपी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम का पुतला फूंका और उनको तत्काल प्रदेश प्रभारी के पद से हटाने की मांग की है। साथ ही उनके बयान को बेहूदा करार दिया है।

आज एसबीआई तिराहे पर आक्रोशित कांग्रेसियों ने बीजेपी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम का पुतला दहन करते हुए भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान कांग्रेसजनों ने कहा कि इस तरह के बयान से स्पष्ट होता है कि भाजपा नेता देवभूमि की महिलाओं व बेटियों के लिए कैसी सोच रखते है। उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं द्वारा अपनी मानसिक दिवालियापन के चलते ऐसे स्तरहीन बयान दिए जाते है।


इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष लोकमणी पाठक ने कहा कि देवभूमि में आकर यहां के देवी देवताओं व महिलाओं के लिए बीजेपी नेता द्वारा कि गई इस तरह की बयानबाजी जितनी निंदा की जाए कम है। उन्होंने कहा कि भाजपा ऐसे छोटी सोच वाले व्यक्ति को तत्काल प्रदेश प्रभारी पद से हटाए। पूर्ण दर्जा राज्य मंत्री राजेंद्र टंगड़िया व महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष गीता रावल ने कहा कि कांग्रेस द्वारा लोकतांत्रित प्रथा के माध्यम से राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव किया है जो आज तक किसी भी पार्टी ने नहीं किया। वही, कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा ‘भारत जोड़ो यात्रा’ निकाली जा रही है। इन सबसे भाजपा बौखला गई है। जिससे इनके नेता अब अनर्गल बयानबाजी करने लगे है और लोगों को मुद्दों से भटकाने का प्रयास कर रहे है। इस मौके पर सुनीता टम्टा,विनोद पाठक,कवि जोशी,महेश पंत,किशन कठायत सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Comment

Share on whatsapp