logo

झूला पुल खोलने की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

खबर शेयर करें -

बागेश्वर: जिला कांग्रेस कमेटी ने सरयू नदी पर झूला पुल पर आवागमन प्रारंभ करने की मांग की है। उन्होंने जिलाधिकारी से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा। कहा कि ऐतिहासिक पुल बंद होने से जिला प्रशासन सवालों के घेरे में है।


कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भगवत सिंह डसीला के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता आज जिला कार्यालय पहुंचे। उन्होंने जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में कहा कि सरयू नदी में अंग्रेजों के समय में झूला पुल बना है। जिस पर आवागमन बंद है। यह पुल ऐतिहासिक, पौराणिक और व्यापारिक महत्व का है। आम जन मानस की सुविधा के लिए पुल की मरम्मत और सुचारू होना जरूरी है। उन्होंने समस्या का शीघ्र समाधान नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। इस दौरान विनोद पाठक, हरीश ऐठानी, ललित गिरी गोस्वामी, फिरोज खान, अंश रस्तोगी, ललित बिष्ट, कवि जोशी, भीम कुमार आदि उपस्थित थे।

Ad
Share on whatsapp