कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की कार्रवाई पर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई है। नाराज कांग्रेसियों ने गांधी मूर्ति के पास धरना दिया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सराकर राजनैतिक द्वैष भावना से काम कर रही है, लेकिन कांग्रेस किसी भी दमनकारी नीति से डरने वाली नहीं है। देश में लोकतंत्र बहाली के लिए उनका आंदोलन जारी रहेगा
कांग्रेस कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष लोकमणि पाठक के नेतृत्व में गांधी मूर्ति के पास पहुंचे। यहां हुई सभा में उनका कहना है कि केंद्र सरकार राजनैतिक प्रतशोध और द्वैष भावना के साथ काम कर रही है। साथ ही सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग करते ही प्रर्वतन निदेशालय के माध्मय से वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी व अन्य विपक्षी नेताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है। जो निदंनीय है। केंद्र की सरकार हिटलर की नीति पर चल रही है। देश में अमन चैन व भाईचारा समाप्त करने की साजिश रची जा रही है। इस मौके पर महिला जिला अध्यक्ष गीता रावल,रणजीत दास,विनोद पाठक,सुनीता टम्टा,लक्ष्मी धर्मशक्तू,महेश पंत आदि मौजूद रहे।