logo

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के हलद्वानी पहुचने पर हुआ भव्य स्वागत,बिजली कटौती पर सरकार को लिया आड़े हाथों

खबर शेयर करें -

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के हल्द्वानी पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत। इस दौरान उन्होंने भारतीय युवा कांग्रेस की ओर से चलाए जा रहे ‘यंग इंडिया के बोल’ का शुभारंभ भी किया।बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष की कमान संभालने के बाद करन माहरा पहली बार हल्द्वानी पहुंचे हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कोशिश की। इस दौरान करन माहरा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अगले कुछ दिनों में मजबूती से खड़ी दिखाई देगी। वहीं, कांग्रेस के अंदर कोई गुटबाजी नहीं होने की भी बात कही। उत्तराखंड में बिजली की लगातार हो रही कटौती और पेयजल किल्लत पर करन माहरा ने सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकार के पास 100 से ज्यादा दायित्वधारियों का खर्चा उठाने के लिए पैसा है लेकिन प्रदेश में बिजली खरीदने के लिए पैसा नहीं है। करन माहरा ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार बिजली खरीदने के लिए 10 करोड़ रोजाना खर्चे की बात कर रही है। वह पैसा ऊर्जा निगम के अधिकारियों को मिल ही नहीं रहा है। यहां जनता लगातार हो रही बिजली कटौती से परेशान है। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के चंपावत से चुनाव लड़ने की घोषणा हो चुकी है। ऐसे में कांग्रेस से उनके खिलाफ मैदान में कौन उतरेगा? यह अभी तय नहीं हुआ है। जिस पर करन माहरा ने कहा कि पार्टी हित में जो होगा वह निर्णय लिया जाएगा। कांग्रेस इस चुनाव को बेहद ही मजबूती से लड़ना चाहती है, लेकिन चुनाव से पहले चंपावत सीट पर कांग्रेस नेता हेमेश खर्कवाल से बात की जाएगी कि वो क्या चाहते हैं? साथ ही उनसे पूछा जाएगा कि कांग्रेस खुद को चंपावत सीट पर कितना मजबूत मान रही है?

Leave a Comment

Share on whatsapp