logo

चिकित्सको के स्थानांतरण पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, बिना प्रतिस्थानी के कार्यमुक्त नही करने की करी मांग

खबर शेयर करें -

बागेश्वर में कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने जिलाध्यक्ष भगवत सिंह डसीला और पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण के नेतृत्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। इस मौके पर चिकित्सा विभाग में डॉक्टरों के तबादलों पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार आपदा काल में कर्मचारियों को छुट्टी तक नहीं दे रही है। साथ ही 24 घंटे मोबाइल फोन खुले रखने के निर्देश दे रही है। उन्होंने कहा कि जिले से कई डॉक्टरों के तबादले कर दिए। सरकार के इस निर्णय ने बागेश्वर के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पढ़ रहा है। जिलाध्यक्ष भगवत डसीला ने कहा कि स्थानांतरण में जो तर्क दिए हैं वह तथ्यहीन हैं। बगैर प्रतिस्थानी के डॉक्टरों को कार्यमुक्त नही किया जाना चाहिए। यहां की जनता को आपदा काल में बिना चिकित्सको के रहना पड़ेगा जो निंदनीय है। पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण ने कहा कि जिले में सिटी स्कैन मशीन तो लगा दी लेकिन न्यूरो सर्जन की तैनाती नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि जिले के दोनो जनप्रतिनिधि काफी महत्त्वपूर्ण कार्य कर रहे है। दोनो एक और मंत्री से मिलकर सोसियल मीडिया में अपने द्वारा किए गए कार्यों का बखान करते है। वही दुसरी और उनकी मुलाकात के कुछ ही देर बाद कई चिकित्सको का जिले से स्थानांतरण हो जाता है। उन्होंने कहा की प्रदेश सरकार आपदा काल में गरीब असहाय परिवारों तक राहत पहुंचाने की जगह उनको दर्द देने का का काम कर रही है। उन्होंने जिलाधिकारी ने चिकित्सको को बिना प्रतिस्थानी के नही भेजने की मांग की है। इस मौके पर राजेंद्र परिहार, अर्जुन सिंह, प्रकाश उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विकास के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु बतायी सम्मेकित प्रयासों की जरूरत, ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में कि पूजा अर्चना
Share on whatsapp