logo

कांग्रेस ने विधायक संजय गायकवाड़ के खिलाफ कोतवाली में दी तहरीर,नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ अमर्यादित बयान पर जताई नाराजगी

खबर शेयर करें -

बागेश्वर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शिव सेना शिंदे गुट के विधायक संजय गायकवाड़ पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ अमर्यादित बयानबाजी का आरोप लगाया है। नाराज कार्यकर्ताओं ने विधायक के खिलाफ कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जल्द से जल्द विधायक को गिरफ्तार करने की मांग की है। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है।

यह भी पढ़ें 👉  ग्रोथ सेंटर को व्यवस्थित रूप से संचालित करें,खानापूर्ति कतई बर्दाश्त नही : डीएम

जिलाध्यक्ष भगवत डसीला के नेतृत्व में कार्यकर्ता कोतवाली पहुंचे। यहां शिव सेना शिंदे गुट के विधायक संजय गायकवाड़ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। कांग्रेस का कहना है कि विधायक ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जी की जीभ काटने वाले को 11 लाख रुपये इनाम देने की बात की है। जो अमर्यादित बयान के साथ ही कानून को चुनौती देने वाला बयान है। उन्होंने ऐसे विधायक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई कर सलाखों के पीछे भेजने की मांग की है, तांकि भविष्य में कोई भी इस तरह की बयानबाजी न कर सके। विधायक ने देश में नफरत फैलाने का काम किया है। यदि पुलिस सख्त नहीं हुई तो कांग्रेसी सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे। किसी को भी मनमर्जी नहीं करने दी जाएगी। इस मौके पर पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष गीता रावल, संजय चन्याल, कवि जोशी, कुंदन गिरी, दिव्यांशु कुमार, हरीश त्रिकोटी, फिरोज खान, विनोद पाठक, संस्कार भारती तथा इंद्रा जोशी आदि शामिल थे।

Ad Ad Ad
Ad
यह भी पढ़ें 👉  पूर्व सैनिक संगठन की नई कार्यकारणी का हुआ गठन,भूपेश दफौटी अध्यक्ष व रमेश भंडारी बने सचिव
Share on whatsapp