logo

कांग्रेस को लगा बड़ा झटका,कांग्रेस विधायक के बेटे और बेटी हुए भाजपा में शामिल।

खबर शेयर करें -

हरिद्वार में पंचायत चुनाव के बाद कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है। भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक ममता राकेश के बेटे और बेटी ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। साथ ही कई अन्य निर्दलीय जीते हुए प्रत्याशी भी बीजेपी में शामिल हुए हैं। इन सभी लोगों का बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने बीजेपी की सदस्यता दिलाई है।

जिला पंचायत की 44 में से भाजपा 14 सीट ही जीत पाई थी। पर भाजपा लगातार अपना जिलापंचायत अध्यक्ष बनाने के लिए जोड़ तोड़ में जुटी हुई थी आज भाजपा को बड़ी कामयाबी मिली है। परिणाम आने के बाद से अभी तक 14 निर्वाचित सदस्य भाजपा में शामिल हो चुके हैं। ऐसे में अब पंचायत चुनाव के बाद हरिद्वार में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस विधायक ममता राकेश के बेटे और बेटी ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। आज भाजपा जिला कार्यालय में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने भगवानपुर से कांग्रेस विधायक ममता राकेश के बेटे अभिषेक राकेश और उनकी बेटी आयुषी राकेश को बीजेपी की सदस्यता दिलाई है। ममता राकेश की बेटी पंचायत चुनाव में निर्विरोध क्षेत्र पंचायत सदस्य चुनी गई है। वह भगवानपुर से ब्लॉक प्रमुख की दावेदारी भी कर रही हैं। इस मौके पर विधायक आदेश चौहान, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।

इस मौके पर नगला कुबड़ा जिला पंचायत क्षेत्र से निर्दलीय विजयी रहीं अनीता देवी पत्नी विपिन कुमार, एथल बुजुर्ग जिला पंचायत क्षेत्र से विजयी रहीं निर्दलीय रेनू बाला, मजाहिदपुर सत्ती वाला से विजय रहीं निर्दलीय अंजू, दरियापुर दयालपुर से विजयी रहीं फरहीन, भंगेड़ी महावतपुर से विजयी हुईं खुर्शीदा ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। साथ ही पोहाना क्षेत्र पंचायत से निर्दलीय विजयी प्रत्याशी इमरान, क्षेत्र पंचायत सदस्य आमिर अली बधेड़ी राजपूताना से निर्दलीय, दिलशाद खानपुर से कांग्रेस से जीते, नीतीश चौधरी ने भी भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति से प्रभावित होकर जिन जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ग्राम प्रधानों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। उनको वह बधाई और शुभकामनाएं देते हैं और उनको विश्वास दिलाते हैं कि उन्होंने अपने क्षेत्र की जनता से जो वादा किया है। उसको भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश की सरकार शत-प्रतिशत पूरा करेगी।

Leave a Comment

Share on whatsapp