logo

कांग्रेस कमेटी बागेश्वर ने नियुक्त किए हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के ब्लॉक प्रभारी और सह प्रभारी।

खबर शेयर करें -

प्रदेश अध्यक्ष करन महरा के संस्तुति के बाद जिला कांग्रेस कमेटी ने ब्लॉक प्रभारी और सह प्रभारी किए नियुक्त। जिला अध्यक्ष भगवत सिंह डसीला ने जानकारी देते हुए बताया की हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के जनपद प्रभारी महेंद्र सिंह लुंठी की मौजूदगी में बैठक हुई जिसमें ब्लाक के प्रभारियों व सह-प्रभारियों की नियुक्ति की गई।

ब्लाक काण्डा के प्रभारी हरीश सिंह ऐंठानी और सह प्रभारी गोविंद सिंह बिष्ट, चामू सिंह देवली ।


ब्लाक कपकोट के प्रभारी सुनील भण्डारी सह प्रभारी किशन कठायत कैलाश मोहन।


ब्लाक बागेश्वर प्रभारी अर्जुन भट्ट सह प्रभारी दीपक काण्डपाल, राजेन्द्र सिंह राठौर।


ब्लाक कठपुड़िया प्रभारी राजेन्द्र सिंह टंगड़िया सह प्रभारी नवल टम्टा नवीन टम्टा।


गरूड़ ब्लाक के प्रभारी नरेंद्र सिंह राठौर सह प्रभारी ईश्वर पाण्डेय बलवंत सिंह नेगी ।


ब्लाक चौरा के प्रभारी गीता रावल सह प्रभारी सुनीता टम्टा कमला जोशी।

नगर बागेश्वर प्रभारी ललित सिंह बिष्ट सह प्रभारी किशन गिरी गोस्वामी दरबान राम होंगे।

साथ ही जिलाध्यक्ष भगवत सिंह डसीला ने बताया की राहुल गाँधी के नेतृत्व मे चल रही भारत जोड़ो यात्रा का समापन दिनांक 30 जनवरी को कश्मीर मे हो रहा है। इस अवसर पर राहुल गाँधी जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय मे ध्वजा रोहण के साथ यात्रा का समापन करेंगे।
अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी द्वारा इस अवसर पर देशभर के सभी जिला/महानगर मुख्यालयों, ब्लॉक एवं नगर मुख्यालयों मे ध्वजा रोहण करने के निर्देश दिए गए हैँ.
जिसको लेकर अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी जनपद बागेश्वर के सूरजकुंड रोड निकट टैक्सी स्टैंड स्थित कार्यालय में दिनांक 30 जनवरी 2023 प्रातःकालीन 11:00 बजे ध्वाजारोहण किया जाएगा।

Leave a Comment

Share on whatsapp