logo

यूकेएसएससी पेपर लीक मामले में कांग्रेस ने फूंका प्रदेश सरकार का पुतला, CBI जांच की करी मांग

खबर शेयर करें -

बागेश्वर : यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले को लेकर जहां एक ओर एसटीएफ ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां कर रही है वही दूसरी ओर परीक्षाओं में हुई धांधली को लेकर कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर है। आज एसबीआई तिराहे पर कांग्रेस ने कांग्रेस ने राज्य की भाजपा सरकार का पुतला फूंका।

इस दौरान कांग्रेस ने कहा कि भाजपा की करनी व कथनी में अंतर है। जीरो टॉलरेंस की सरकार में परीक्षाओं में धांधली चरम पर है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि इस धांधली में बड़े लोगो का भी हाथ है। लेकिन सरकार सिर्फ छोटे कर्मचारियों को पकड़कर इतिश्री कर रही है।

जिलाध्यक्ष लोकमणि पाठक ने कहा कि जीरो टालरेंस का दावा करने वाली भाजपा सरकार का असली चेहरा आज जनता के बीच आ चुका है। प्रदेश के पढ़े लिखे मेहनतकस बेरोजगारों के साथ जो अन्याय भाजपा की इस सरकार में एक साजिश के तहत हुआ है उसको इस प्रदेश का बेरोजगार नवयुवक भुला नहीं सकता है। उन्होंने मामले की निष्पक्ष व सीबीआई जांच कराने की मांग की है।

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी ने कहा कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में हुआ यह भर्ती घोटाला इस सरकार की कथनी और करनी को साफ स्पष्ट करता है। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि वह मामले की जांच सीबीआई से कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे।

पुतला दहन कार्यक्रम में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष गीता रावल, किशन कठायत,भगत डेसिला,लक्ष्मी धर्मशक्तू,अनीता जोशी,सुनील भंडारी,हरीश,सुरेश गाड़िया,सुनील पांडे,प्रकाश वाछमी सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Comment

Share on whatsapp