logo

बाबा बागनाथ मंदिर मे बैठकी होली में जमकर उड़ा रंग और गुलाल।

खबर शेयर करें -

कुमाऊँ की काशी बागेश्वर में कुमाउनी होलियो की धूम मची है। होलियो का बागेश्वर का लोगो को बड़ा इंतजार रहता है यहां की होलिया अलग अलग तरह की होती है। हर जगह होलियो की धूम मची रहती है। शिव नगरी बागेश्वर में बैठकी होली का रंग जमने लगा है। कही महिलाओं की होली हो रही है तो कही पुरुषों की बैठकी होली में रंग जम रहा है। बैठकी होली की धूम मची है। बागेश्वर के बाबा बागनाथ मंदिर में हुई बैठकी होली में महिलाओं ने विभिन्न रागों में होली गाकर धूम मचाया। महिलाओं ने रंग बरसे भीगे चुनरिया.., मेरो रंगीलो देवर घर ए रै छ.., जल कैसे भरूं जमुना गहरी.., अरे हां आज जनक पुर जाना है.., द्वारिका में श्रीकृष्ण भयो है.. आदि होली गाकर महफिल में रंग जमाया। महिलाओं ने होगी गायन में ढोलक की थाप पर जमकर ठुमके लगाए। इस मौके पर गीता रावल,किरण पांडे,अनुपमा कांडपाल, ममता रावल,कविता कार्की,रीना वर्मा,लता तिवारी,मुन्नी सोनी,लता तिवारी,भावना जोशी आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

Share on whatsapp